नई दिल्ली: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ में वैभव गुप्ता ने खिताब अपने नाम कर लिया है। वह कानपुर से हैं। फिनाले में उन्होंने पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की।
वैभव के नाम ‘इंडियन आइडल 14’ का ट्रॉफी
वैभव को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। साथ ही उन्हें एक कार भी मिली है। बता दें कि शो के रनरअप रहे सुभादीप दास को 5 लाख रुपये मिले हैं, तो वहीं सेकेंड रनरअप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपये का इनाम मिला है। इसके अलावा तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख के चेक से सम्मानित किया गया। बता दें कि इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने से पहले साल 2013 में वे वॉइस ऑफ कानपुर का भी खिताब जीत चुके हैं। वैभाव को बचपन से ही गाना गाने का शौक था। स्कूल में ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा। हांलाकि, वैभव के घरवाले चाहते थे कि वे एक इंजीनियर बने। लेकिन उन्होंने बचपन से ही एक सिंगर बनने का सपना देखा था। कड़ी मेहनत और लगन ने वैभव का ये सपना पूरा किया।
View this post on Instagram
ये थे शो के स्पेशल गेस्ट
वहीं वैभव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से हर बार जजेज को इंप्रेस किया है। वहीं इस साल विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर ने शो को जज किया। तो वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में नेहा कक्कड़ और सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आए। यहां दोनों ने अपने बेहतरीन आवाज से समा बांध दिया।