500 करोड़ के क्लब के पास पहुंची ‘गदर-2’, जानें अब तक की बंपर कमाई

कोलकाता: Gadar-2 को दर्शकों का जबरदस्त प्यार देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ओवरसीज में भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। सबसे तेज स्पीड से 17 दिनों में फिल्म 450 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है।

450 के आंकड़ों को किया पार

17 दिन पहले रिलीज हुए फिल्म गदर-2 बड़े पर्दे पर हिट साबित हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले सप्ताह में कुल 284.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 134.37 करोड़ रुपए का कारोबार किया। रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई 13.75 करोड़ रुपए रही। बीते दिन रविवार को गदर-2 ने 17 करोड़ रुपए का कारोबार किया। रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 18वें दिन यानी सोमवार को फिल्म 5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अनुमान के मुताबिक 461.95 करोड़ रुपए हो सकता है।

बड़े पर्दे पर फिल्म ने मचाया धमाल

17 दिनों में फिल्म ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को ‘गदर 2’ ने 450 करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार किया। जानकारी के मुताबिक फिल्म 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। ‘ओएमजी 2’ के साथ ‘गदर 2’ भी रिलीज हुई थी। एक ही डेट पर दोनों फिल्म के रिलीज होने के बावजूद फिल्म का शानदार प्रदर्शन रहा।

बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘गदर 2’ साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है। गदर फ्रेंचाइजी की दूसरी इंस्टॉलमेंट ट्रक ड्राइवर तारा सिंह के अपने बेटे चरणजीत ‘जीते सिंह’ को पाकिस्तानी सेना के चंगुल से छुड़ाने की कोशिशों पर बनी है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा ने शानदार रोल निभाया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर