‘सब टूट गया…’, आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी के बाद छलका पहली पत्नी का दुख | Sanmarg

‘सब टूट गया…’, आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी के बाद छलका पहली पत्नी का दुख

मुंबई : आशीष विद्यार्थी फिल्मों और टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं। आशीष फिलहाल अपने काम से इतर अपनी दूसरी शादी को लेकर खासा चर्चाओ में हैं। उन्होंने 60 साल की उम्र में कोलकाता की बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ दूसरी शादी की है। जैसे ही ये खबर सामने आई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही खबर सामने आते ही उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पिलू विद्यार्थी इस खबर से खासी आहत हैं। अब राजोशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ इमोशनल पोस्ट किए हैं जिन्हें देखने से ही लगता है कि वो आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी को लेकर कितना दुखी हैं। राजोशी आशीष की दूसरी शादी से काफी दुखी हैं। अब उनका ये दुख सोशल मीडिया पर भी छलक गया है। 17 घंटे में राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं, जिससे ये लग रहा है कि वो फिलहाल कितनी आहत हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’

‘अब वक्त आ गया है’
राजोशी ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो। हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले, क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।’

‘यही लाइफ है’
राजोशी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक पिक्चर भी शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।’

 

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर