नई दिल्ली : शेयर बाजार ने कई निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। शेयर बाजार में निवेश वित्तीय जोखिम के साथ आता है। कभी शेयर में पैसा लगाकर आप मालामल हो जाते हैं तो कभी कंगाल। जिन लोगों में सही रणनीति, सही समय पर सही शेयर का चुनाव और जोखिम उठाने का खतरा मोल लेने की ताकत है वे ही शेयर बाजार में निवेश कर मालामाल बन सकते हैं। शेयर्स के दम पर करोड़पति बनने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, डॉली खन्ना, रामदेव अग्रवाल जैसे नाम आपने सुने होंगे, लेकिन आज शेयर बाजार के ऐसे धुरंधर से मिलिए, जो देखने में तो बेहद साधारण और सामान्य जीवन जीते हैं, लेकिन अपनी जेब में ये 100 करोड़ रुपये से अधिक का शेयर लेकर चलते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
As they say, in Investing you have to be lucky once
He is holding shares worth
₹80 crores L&T₹21 crores worth of Ultrtech cement shares
₹1 crore worth of Karnataka bank shares.
Still leading a simple life#Investing
@connectgurmeet pic.twitter.com/AxP6OsM4Hq
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) September 26, 2023
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ा आदमी यह दावा करते हुए नजर आ रहा है कि उसके पास 101 करोड़ रुपये के शेयर हैं। इतना पैसा होने की बावजूद भी बूढ़े व्यक्ति के सरल व्यवहार और सरल जीवन ने नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया है। बूढ़े बाबा के बदन पर न तो कपड़ा हैं न पैरों में चप्पल। टूटे दांत और हाफ पैंट पहने इस बाबा को देखकर आप इन्हें मामूली इंसान समझने की भूल मत करिएगा। बेहद साधारण भेषभूषा में दिखने वाले ये बाबा शेयर बाजार के बिग बुल से कम नहीं है। अपनी जेब में 100 करोड़ रुपये से अधिक का शेयर लेकर घूम रहे हैं। उनके पास दिग्गज कंपनियों के हजारों शेयर हैं। वीडियो में बाबा खुद अपने शेयरों के बारे में बता रहे हैं।
इन शेयरों ने बनाया करोड़पति
‘एक्स’ यूजर राजीव मेहता ने पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इनकी होल्डिंग्स का खुलासा किया। ट्विटर पर वीडियो साझा करने वाले राजीव मेहता ने कहा, जैसा कि कहा जाता है, निवेश में, आपको एक बार भाग्यशाली होना होगा। उनके पास 80 करोड़ रुपये के एलएंडटी के शेयर, 21 करोड़ रुपये के अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर, 1 करोड़ रुपये के कर्नाटक बैंक के शेयर हैं। इसके बाद भी ये एक साधारण जीवन जी रहे हैं।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर अब तक 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है, जिस पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, कैपिटल माइंड के संस्थापक और सीईओ दीपक शेनॉय ने कहा कि 27,000 एलएंडटी शेयरों की कुल कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है, जबकि अल्ट्राटेक शेयरों की कीमत लगभग 3.2 करोड़ रुपये होगी और कर्नाटक बैंक के शेयरों की कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी। शेनॉय ने लिखा, यह अभी भी एक अच्छी रकम है।