Nifty New Record : निफ्टी ने रचा इतिहास, तोड़ दी …

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शानदार साबित हुआ है। Stock Market के दोनों इंडेक्स शुरुआती कारोबार से ही बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे और दिन का कारोबार खत्म होने से पहले ही प्रमुख इंडेक्स Nifty-50 ने इतिहास रच दिया। दरअसल, दोपहर 3.20 मिनट पर निफ्टी इंडेक्स अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 20,000 के स्तर के पार निकल गया। गौरतलब है कि जुलाई 2023 के बाद निफ्टी का ये नया रिकॉर्ड हाई है। इससे पहले ये आंकड़ा 19,995 था। खबर लिखे जाने तक Nifty 187.10 अंकों की तेजी लेते हुए 20,007.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बढ़त के साथ हुई शुरुआत
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 इंडेक्स सुबह 9.15 बजे पर 19,890 के स्तर पर ओपन हुआ था, जैसे-जैसे मार्केट में कारोबार आगे बढ़ा निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली।कारोबार के दौरान ये 20,008.15 के हाई लेवल तक पहुंचा था। यह पहला मौका है जब निफ्टी इस लेवल को पार किया है। 36 सत्रों में निफ्टी ने ये रिकॉर्ड स्तर पाया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर