सोने में ग‍िरावट, चांदी में तेजी : आज ग‍िरकर यहां पहुंच गया रेट

Fallback Image

नई दिल्ली : प‍िछले हफ्ते की ग‍िरावट के बाद सोने के रेट में सोमवार को तेजी देखी गई थी, लेक‍िन मंगलवार को एक बार फ‍िर से इसमें ग‍िरावट देखी गई। हालांक‍ि इसी द‍िन चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। मई की शुरुआत में र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाले सोने-चांदी में अब नरमी का रुख चल रहा है। मई की शुरुआत में सोना चढ़कर 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई थी, लेक‍िन इसके बाद इसमें उठा-पटक जारी है।

दोनों धातुओं के रेट में तेजी

मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार को दोनों धातुओं के रेट में तेजी देखी जा रही है। हालांक‍ि, सर्राफा बाजार में गोल्‍ड में ग‍िरावट के बावजूद स‍िल्‍वर में तेजी देखी गई। सोना ग‍िरकर 60,000 रुपये से काफी नीचे चल रहा है। दूसरी तरफ चांदी भी 70,000 के स्‍तर से नीचे चल रही है। हालांक‍ि कुछ एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि द‍िवाली पर फ‍िर से चांदी के रेट में तेजी आ सकती है और यह 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल तक पहुंच सकती है।

MCX पर सोनेचांदी में तेजी
मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को म‍िली। MCX पर मंगलवार को सोना 22 रुपये चढ़कर 58532 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 215 रुपये की तेजी के साथ 69400 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58412 रुपये और चांदी 69185 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी।

सर्राफा बाजार में सोने में िरावट
सर्राफा बाजार के रेट रोजाना आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी क‍िये जाते हैं। मंगलवार केा सोने में ग‍िरावट और चांदी में तेजी देखी गई। मंगलवार को सर्राफा में सोना 200 रुपये ग‍िरकर 58521 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया। वहीं, चांदी 300 रुपये चढ़कर 69695 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को सोना 58726 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69392 रुपये पर बंद हुई थी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर