कई और कर्मियों को पीटा गया, की गयी तोड़फोड़
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : कल्याणी नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड के वार्ड कार्यालय में सोमवार की रात घुसकर कुछ समाजविरोधियों ने तांडव मचाया। कार्यालय में ही मौजूद स्थानीय पार्षद बांसती दास व उनके सहयोगियों को पीटा गया। महिला पार्षद के कपड़े फाड़ दिये गये। यहां तक कि उन्हें हत्या की भी धमकी दी गयी। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव फैल गया। आरोप है कि पार्षद के साथ ही वहां एक पालिका कर्मी भी मौजूद थी जिसे भी पीटा गया। यहां तक कि अभियुक्तों ने उनकी बदहाल अवस्था की मोबाइल पर फोटो भी ली। देर रात ही घटना की शिकायत कल्याणी थाने में दर्ज करवायी गयी। मिली शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पार्षद बासंती दास का आरोप है कि वे समाजविरोधी इलाके में कई असामाजिक क्रियाकलापों को अंजाम देते हैं। उनका प्रतिवाद करने के कारण ही उनके वार्ड कार्यालय में घुसकर तांडव मचाया गया है। पार्षद ने अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
वार्ड कार्यालय में घुसकर महिला पार्षद की पिटायी, फाड़ दिये गये कपड़े
Visited 91 times, 1 visit(s) today