‘I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व क्या आप करेंगी?’ सीएम ममता से पूछे श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 दिनों की विदेश यात्रा पर हैं। इसी बीच बुधवार (13 सितंबर) को उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। उन्होंने सीएम से विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर सवाल पूछा।

मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सीएम ममता से पूछा कि क्या वह विपक्षी गठबंधन (इंडिया) का नेतृत्व करने जा रही हैं।” इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “यह आम जनता और विपक्ष के रुख पर निर्भर करता है।” बता दें कि विक्रमसिंघे ने नवंबर में होने वाले स्टेट बिजनेस समिट के लिए सीएम को आमंत्रित किया है। दुबई हवाई अड्डे पर विक्रमसिंघे के साथ हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लाउंज में देखा और कुछ चर्चा के लिए शामिल होने के लिए बुलाया।

सीएम ने मुलाकात को लेकर दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम ममता ने पोस्ट कर लिखा कि मैं उनके अभिवादन से खुश हूं और मैंने उन्हें कोलकाता में होने वाली बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है। उन्होंने ने यह भी कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। अपनी पोस्ट के साथ सीएम ने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।

 

 

ममता बनर्जी दुबई और स्पेन की 12 दिन की यात्रा पर हैं। वह मंगलवार (12 सितंबर) की शाम को दुबई पहुंचीं और स्पेन के लिए अपनी उड़ान भरने के लिए वहां के हवाई अड्डे पर थीं। मैड्रिड में तीन दिवसीय बिजनेस समिट में सीएम ममता भाग लेंगी। इस साल बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 21-22 नवंबर को होनी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

IND Vs AUS: स्मिथ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

राजकोट: तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। स्मिथ ने टीम के लिए बेहतरीन 74 रन आगे पढ़ें »

ऊपर