गर्मी की लंबी छुट्टियों ने बच्चों की पढ़ाई पर कितना असर डाला ! | Sanmarg

गर्मी की लंबी छुट्टियों ने बच्चों की पढ़ाई पर कितना असर डाला !

मूल्यांकन के लिये स्कूलों में ‘पठन उत्सव’
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : क्या गर्मी की लंबी छुट्टियों में छात्र पिछड़ गए? सरकारी स्कूलों में ‘पठन उत्सव’ शुरू होने जा रहा है। लंबी गर्मी की छुट्टियों के बाद छात्रों की शैक्षणिक स्थिति की जांच के लिए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और सरकार द्वारा प्रायोजित प्राथमिक स्कूलों में ‘पठन उत्सव’ शुरू हाेने जा रहा है। कई स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। कुछ शिक्षकों का कहना है कि डेढ़ माह की छुट्टियों के दौरान कुछ छात्र पढ़ाई में पिछड़ गये हैं। वे स्कूल में सीखे गये कई शब्दों को भूल गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड काल में भी बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा था। जब स्कूले खुले तो शिक्षकों, बच्चों तथा अभिभावकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जैसा कि होता है लंबी छुट्टी का असर सामान्य तौर पर बच्चों के पठन पाठन पर पड़ता है। अब पठन उत्सव की शुरुआत करके बच्चों की पढ़ाई सही दिशा में लायी जाये इस ओर काेशिश की जा रही है। एक स्कूल की टीचर का कहना है कि हमारे विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई की स्थिति की नियमित जांच की जाती है। हालांकि, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड अलग से पठन उत्सव आयोजित कर रहा है। इससे विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि राज्य के 1066 स्कूलों में यह पठन उत्सव चालू किया गया है जो इस महीने तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के अलावा गर्मी की लंबी छुट्टियों का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है। ऐसे में बच्चे रेगुलर क्लास में पिछड़ गये हैं और वे कहां तक पिछड़े हैं, इसके मूल्यांकन के लिये यह पठन उत्सव चालू किया गया है।

Visited 180 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर