West Bengal Weather: बंगाल के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

शेयर करे

कोलकाता: आज यानी शनिवार सुबह से ही शहर घना कोहरा में लिपटा नजर आया। सुबह 9 बजे के बाद से धीरे-धीरे मौसम होने लगा। वहीं, दोपहर में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। शहर के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की धूप भी नजर आ रही है। आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलेगी या नहीं इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है।

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल में आने वाले कुछ दिनों तक तापमान इसी तरह बना रहेगा। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार रात को तापमान में थोड़ी गिरावट आई थी। फिलहाल आज सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले सप्ताह से मौसम में होगा बदलाव

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते फिर से मौसम में बदलने की संभावना है। बुधवार से देश के पूर्वी और पूर्वोतर राज्यों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान उत्तर बंगाल में घना कोहरा और दक्षिण बंगाल में हल्का मध्यम कोहरा रहेगा। दक्षिण बंगाल में फिलहाल अत्यधिक ठंड की वजह निम्न दबाव भी बताई जा रही है।

इन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया और बर्दवान समेत आसपास के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कोलकाता समेत राज्य के बाकी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। दक्षिण बंगाल के जिलों में रात का तापमान इसी तरह रहेगा। वहीं, अगले कुछ दिनों में तापमान थोड़ा बढ़ सकता है।

दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदह में कैसा रहेगा तापमान ?

उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में अगले 4-5 दिनों तक कोहरे का असर रहेगा। दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में बारिश जारी रहेगी। मालदह, उत्तर और दिनाजपुर दक्षिण में कोहरे की चेतावनी सबसे अधिक रहेगी। साथ ही दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी कूचबिहार भी घने कोहरे से ढका रहेगा। सिक्किम की बात करें तो यहां अगले 4-5 दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। इसका असर दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों पर पड़ेगा। दार्जिलिंग और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना। अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके बाद दो से तीन दिनों तक ऐसा ही तापमान रहेगा।

Visited 5,474 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार(03 जुलाई) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई
ऊपर