West Bengal Weather: भीषण गर्मी के बीच उत्तर बंगाल के 5 जिलों में बारिश की आशंका

कोलकाता: बंगाल बीते कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में बंगाल में बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। बल्कि सप्ताह के अंत में गर्मी और भी भयावह रूप लेने वाली है। अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल में गर्मी और भयावह रूप लेगी। वहीं, कोलकाता में भी लू का खतरा है। फिलहाल लोगों को इस गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

दक्षिण बंगाल में 2-3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल में गर्मी धीरे-धीरे और बढ़ेगी। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिना महत्वपूर्ण काम के लोगों को धूप में घरों से बाहर नहीं निकलने के लिये कहा गया है। कल यानी शुक्रवार से आठ जिलों पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम में भीषण गर्मी जारी रहेगी। इसके साथ ही लू चलने की भी संभावना है। बाकि सात जिलों में भी लू की स्थिति रहेगी। मौसम कार्यालय का अनुमान है कि यह स्थिति रविवार तक जारी रहेगी। शुष्क पछुआ हवाएं पश्चिमी जिलों में गर्मी बढ़ाएंगी। अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना नहीं है।

उत्तर बंगाल के इन 5 जिलों में बारिश की आशंका

वहीं, अगले 3 दिनों में उत्तर बंगाल के जिलों में भी तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मालदा में लू जैसे हालात बने हैं। लेकिन आज और कल उत्तर बंगाल के 5 जिलों में बारिश का अनुमान है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी इन पांच जिलों में हल्की बारिश और 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अब एयरपोर्ट तक चलेगी कोलकाता मेट्रो, दुर्गा पूजा से पहले शुरू होने की संभावना

दमदम कैंटोनमेंट से एयरपोर्ट तक के बीच 4 किलोमीटर रूट का होगा उद्घाटन पहले चरण में नोआपाड़ा से दमदम कैंटोनमेंट के बीच पहला बैशाख पर शुरू आगे पढ़ें »

ऊपर