WBCHSE: उच्च माध्यमिक की शिक्षा प्रणाली में हो सकता है ये बदलाव, कर लें नोट

शेयर करे
कोलकाता : शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से 11वीं और 12वीं कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने जा रही है। ऐसे में जो छात्र माध्यमिक पास करने वाले हैं, वे नए पाठ्यक्रम में पढ़ाई करेंगे और ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में कुल चार परीक्षाएं देंगे। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में नई पाठ्यक्रम योजना पहले ही विकास भवन को भेज दी थी। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस पर चर्चा की जायेगी। उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा। विकास भवन ने इस नयी पाठ्यक्रम वाली योजना पर सहमति जताई है। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि विधानसभा में बजट सत्र खत्म होने के बाद ही वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। यदि वह सहमत हो गईं तो चालू शैक्षणिक वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली शुरू हो जाएगी। बता दें कि ग्यारहवीं कक्षा का पहला सेमेस्टर नवंबर 2024 में होगा और दूसरा सेमेस्टर मार्च 2025 में होगा। वहीं 12वीं कक्षा का पहला सेमेस्टर इसी साल नवंबर में होगा और दूसरा सेमेस्टर मार्च 2026 में होगा। बताया जा रहा है कि उच्च माध्यमिक के नतीजे 12वीं कक्षा के दो सेमेस्टर के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए जाएंगे। स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के दो सेमेस्टर होंगे।

उच्च माध्यमिक को किया जायेगा डिजिटलाइजेशन

उच्च माध्यमिक परीक्षा प्रणाली को डिजिटलाइज करने पर जोर दिया जा रहा है। पहले परीक्षा के पेपर जांचने वाले टेबुलेशन शीट पर नंबर बैठाकर भेज दिया करते थे, लेकिन डिजिटल मैनेजमेंट में इस टेबुलेशन शीट का कोई खास महत्व नहीं है। परीक्षक संबंधित उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के रोल नंबर के साथ प्राप्त अंकों को सीधे पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं। गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है। हालांकि इसकी संभावना कम है, कारण अभी तक यह पोर्टल तैयार नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि वेबेल को पोर्टल का काम सौंपा गया है और 6 महीने के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह काम पूरा होते ही 30 साल पुराना हाईस्कूल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा। 1978 से उच्च माध्यमिक परीक्षा के सभी प्रमाणपत्र भी इस प्रणाली के माध्यम से डिजिटल रूप से उपलब्ध होंगे। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा के विस्तार में डिजिटलाइजेशन को एक प्रमुख उपकरण बनाना चाहती हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह एक नयी नींव रखी है। मेरे हिसाब से इससे परीक्षा प्रणाली बहुत पारदर्शी हो जायेगी तथा गोपनीयता बरकरार रहेगी। माध्यमिक में क्यूआर कोड का उपयोग करके हमें बड़ी सफलता मिली है। इसमें भी सफलता मिलेगी और अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करने के लिए मजबूर होंगे।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर