अलीपुरद्वार में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 3 हाथियों की हुई मौत

शेयर करे

अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बेहद दुखद हादसा हो गया। राजाभातखावा वन इलाके में 3 हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गए। दरअसल तीनों हाथी रेल पटरियों को पार कर रहे थे जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इनमें हाथी के 2 बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि ऐसे वन क्षेत्रिय इलाकों में रेलवे द्वारा  ‘इंट्रयूजन डिटेक्शन सिस्टम’ (आईडीएस) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ऐसे हादसों को रोका जाए लेकिन जिस स्थान पर हादसा हुआ है वह ‘इंट्रयूजन डिटेक्शन सिस्टम’ (आईडीएस) के दायरे में नहीं आता है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजाभातखावा-कालचीनी खंड में हुई है। यह क्षेत्र उत्तर बंगाल में बक्सा बाघ अभयारण्य के निकट स्थित है।

हाथी के 2 बच्चों ने भी तोड़ा दम

एनएफआर के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट पर हुई, जब एक मालगाड़ी अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी जा रही थी। मालगाड़ी की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई, जिनमें उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मालगाड़ी के चालक और सह-चालक की मेडिकल जांच कराई गई है। घटना के बाद कुछ समय के लिए मालगाड़ी वहां खड़ी रही।

इंट्रयूजन डिटेक्शन सिस्टम न होने से हुई मौत

वन क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ‘इंट्रयूजन डिटेक्शन सिस्टम’ (आईडीएस) लगाए गए हैं। यह सिस्टम हाथियों को रेलगाड़ियों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाती है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आईडीएस अलीपुरद्वार रेलवे डिवीजन के कुछ हिस्सों में लगाये गए हैं, और इसे अलीपुरद्वार-कालचीनी खंड में लगाया जाना अभी बाकी है। अधिकारी ने कहा, एनएफआर के लुमडिंग और रंगिया डिवीजन के साथ-साथ पूरे खंड को आईडीएस के दायरे में लाने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है’ उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर आईडीएस लगा हुआ है, वहां रेलगाड़ियों की चपेट में हाथियों के आने की कोई घटना नहीं हुई है।

 

Visited 62 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर