कल जेयू आयेगी यूजीसी की टीम

जेयू ने सौंपी रिपोर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कल यानी बुधवार को यूजीसी का एक प्रतिनिधि दल जादवपुर विश्वविद्यालय में आयेगा। यहां कैंपस में आकर परिस्थितियों को टीम देखेगी। जेयू में स्टूडेंट की मौत के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के अलावा देश में भी इस विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित नाम है। हालांकि इस घटना के बाद जेयू को ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ का तगमा नहीं देने के पक्ष में यूजीसी की एक कमेटी ने सिफा​रिश की है। इस स्कीम के अधीन देश के 10 सरकारी व 10 निजी विश्वविद्यालयों को चुना जायेगा। यह तगमा पाने वाले विश्वविद्यालय को ऑटोनोमस यानी स्वायत्त विश्वविद्यालय के तौर पर परिभाषित किया जाता है। केंद्र सरकार ने जेयू के इस तगमे के लिये चुना है, लेकिन छात्र की अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद अब यूजीसी के एक वर्ग ने इस पर आपत्ति जाहिर की है। इधर, घटना काे लेकर यूजीसी को जेयू प्रबंधन ने रिपोर्ट सौंपी है। इसमें जिस तरह गत 4 दिनों में घटनाक्रम हुए, उसका जिक्र किया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बारिश में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान ? तो ऐसे बचें

नई दिल्ली : बरसात के मौसम में यदि हम भीग जाते हैं तो हमें कई प्रकार की वायरल का सामना करना पड़ता है। इस मौसम आगे पढ़ें »

ऊपर