कोलकाता में अभी कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं !

Fallback Image
शेयर करे

कल्पना सिंह

कोलकाता में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 1% से अधिक, लेकिन चिंता की बात नहीं
कोलकाता: कोलकाता में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 1% के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि राज्य की समग्र पॉजिटिविटी रेट अभी भी इससे नीचे है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 काफी नियंत्रण में है और जब तक सकारात्मकता दर 5% से नीचे रहती है तब तक चिंता करने की कोई बात नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से समग्र कोविड परिदृश्य की निगरानी कर रहा है ताकि समय आने पर निवारक उपाय किए जा सकें।
आंकड़ों पर एक नजर
मार्च 12-18 के बीच के स्वास्थ्य मंत्रालय के सप्ताह के जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में कोविड पॉजिटिविटी दर 1.1% है। कोलकाता के अलावा, पूर्वी मिदनापुर में भी कोविड पॉजिटिविटी दर 1.2% है जो बंगाल में अब तक का सबसे अधिक है और 1% से ऊपर कोविड पॉजिटिविटी रेट वाला एकमात्र जिला है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि एक अंक में दैनिक सकारात्मक मामले या 1% की सकारात्मकता सार्वजनिक स्वास्थ्य की दृष्टि से चिंता का कोई कारण नहीं है। हम वर्तमान में मामलों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं देख रहे हैं। नियोगी ने कहा, हमारे राज्य में जो बेहतरीन टीकाकरण कवरेज है, उससे हमें मदद मिलनी चाहिए। फिर भी हम निगरानी कर रहे हैं कि अन्य राज्य कोविड के बढ़ते मामलों का सामना कैसे कर रहे हैं।
अभी तक अस्पतालों में नहीं हैं कोविड मरीज
कोलकाता के अधिकांश अस्पतालों में वर्तमान में कोविड मरीज इलाजरत नहीं हैं। अक्टूबर में जब अस्पतालों में कोविड के मामले ना के बराबर सामने आ रहे थे तभी अस्पतालों से कोविड वार्ड को लगभग हटा दिया गया था लेकिन अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
कोरोना निषेधाज्ञाओं का पालन करना चाहिए
सर्जरी के प्रोफेसर दिप्तेन्द्र सरकार जो आईपीजीएमईआर में कोविड-19 टास्क फॉर्स टीम में शामिल हैं, ने कहा कि ” वर्तमान में 1% की कोविड पॉजिटिविटी रेट के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। यहां तक ​​कि अगर स्पाइक लंबे समय तक होता है तो यह केवल हल्के संक्रमण के कारण बनेगा। इससे मृत्यु दर नहीं बढ़ेगी। हमें फिलहाल पैनिक बटन दबाने की जरूरत नहीं है। लेकिन बुजुर्ग और सह-रुग्णता वाले लोगों को कोरोना निषेधाज्ञाओं का पालन करना चाहिये और उन्हें अधिक सावधान रहने की जरूरत है।” स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के छह राज्यों के 14 जिलों में सकारात्मकता दर 10% से अधिक है। देशभर के अन्य 34 जिलों में सकारात्मकता दर 5% -10% के बीच है। हालांकि, इनमें से कोई भी जिला बंगाल से नहीं है। बंगाल में नौ जिले ऐसे हैं जहां कोविड पॉजिटिविटी रेट 1% से कम है और अन्य 12 जिलों में इस अवधि के दौरान एक भी कोविड का मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 बुलेटिन जारी करना बंद कर दिया
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने अपना खुद का कोविड-19 बुलेटिन जारी करना बंद कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, उनके द्वारा जारी अंतिम ‘कोरोना बुलेटिन’ 28 जनवरी 2023 को जारी किया गया था।
मार्च में जिलेवार आंकड़ों पर एक नजर
पूर्व मिदनापुर – 1.2%
कोलकाता – 1.1%
अलीपुरदुआर – 0.9%
मुर्शिदाबाद – 0.9%
पूर्व बर्दवान – 0.9%
मालदह – 0.7%
हावड़ा – 0.7%
नदिया – 0.7%
दार्जिलिंग – 0.4%
पश्चिम मिदनापुर – 0.3%
अन्य जिले- 0 %
सकारात्मकता दर कोलकाता आरटी-पीसीआर द्वारा किए गए 93% परीक्षणों और आरएटी द्वारा किए गए 7% परीक्षण पर आधारित है।

Visited 164 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर