तिलजला कांड : पत्नी को नहीं हो रहा था बच्चा इसलिये पति ने तांत्रिक के कहने पर दी बच्ची की नरबलि

शेयर करे

कोलकाता: नवरात्रि में नर बलि देने से पत्नी को संतान की प्राप्ति होगी। तांत्रिक के आश्वासन पर तिलजला में बच्ची का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान इस तरह के विस्फोटक दावे किए। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर तांत्रिक की तलाश शुरू की। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के निवासी आरोपी आलोक कुमार ने 2016 में शादी की थी। गंजी के एक कारखाने में काम करने के लिए अपनी पत्नी के साथ कोलकाता के तिलजला रहता था। हालांकि कई साल बीत गए लेकिन आलोक और उनकी पत्नी बच्चों का सुख नहीं भोग सके। जिसके कारण दंपति को रिश्तेदारों और पड़ोसियों के तरह-तरह के तानों का शिकार होना पड़ा।

तानों से छुटकारा पाने के लिए आलोक ने एक बार पड़ोसियों से कहा था कि उसकी पत्नी गर्भवती है। उसने इसकी जानकारी सभी को दी और अपनी पत्नी को बिहार भेज दिया। तभी आलोक कुमार निमतला के तांत्रिक के पास संतान की कामना लेकर गए। तांत्रिक सलाह देते हैं कि नवरात्रि के दौरान सात-आठ साल की बच्ची की बलि देने से ये समस्या दूर हो जाएगी और उसकी पत्नी गर्भवति हो जायेगी। तांत्रिक के कहने पर आलोक बच्ची की तलाश करने लगा। तभी उसने देखा कि एक बच्ची रोज सुबह करीब साढ़े सात बजे फ्लैट के नीचे कूड़ा डालने आती है तभी तांत्रिक ने आलोकर को उस बच्चे को निशाना बनाने को कहा। निर्देशानुसार आलोक कुमार बच्ची की बलि देने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गए।

रविवार की सुबह बच्ची रोज की तरह कूड़ा फेंकने जाती है। आरोपी उस पर कड़ी नजर रखता था। कुत्ते के भौंकने से बच्ची सहम गई। वह उल्टा घुमी और फ्लैट में भाग गई। आलोक कुमार ने फिर उसका हाथ पकड़ लिया। चेहरा दबाया और सीधा ऊपर ले गया। पहले सिर और कान के पास हथौड़े से वार किया। तभी आलोक कुमार ने उसका गला पकड़ लिया। बच्ची कुछ सुस्त हो जाती है। उसके बाद उसने बच्ची को बोरे में बंद कर दिया। यहीं नहीं, उसने बोरी पर हथौड़े से कई बार वार भी किए। जिससे बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद उसने कई बार तांत्रिक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की।

लेकिन तांत्रिक के कहे अनुसार आगे कदम उठाने से पहले ही पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। जांचकर्ताओं ने तिलजला स्थित उस आवास के 32 फ्लैटों की तलाशी ली। पुलिस आलोक कुमार के फ्लैट पर गई तो पहले तो बच्ची का कोई पता नहीं चला। हालांकि आलोक के शारीरिक व्यवहार को देखकर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने धमकी भरे अंदाज में पूछताछ की। इससे वह टूट गया था। इसके बाद उसके निर्देशानुसार बच्ची का शव बरामद किया। आलोक ने भी हत्या करना कबूल किया। माना जा रहा है कि हत्या से पहले आलोक कुमार ने बच्ची का यौन शोषण किया था। हालांकि पुलिस इस बारे में सुनिश्चित होने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Visited 297 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर