गर्मी की छुट्टी अब होगी खत्म, इस दिन से खुल जायेंगे स्कूल

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गर्मी की छुट्टी बिताकर अब राज्य के स्कूल खुलने वाले हैं। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से विज्ञप्ति भी जारी कर दी गयी है। बताया गया कि आगामी 5 जून से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल खुल जायेंगे। वहीं 7 जून से राज्य के प्राथमिक स्कूल खुलेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि गत 2 मई से राज्य के सरकारी स्कूलों में छुट्टी हो गयी थी। अब 5 जून से स्कूल खोले जाने को लेकर विज्ञप्ति जारी की गयी है। इधर, मध्य शिक्षा पर्षद की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी पहले ही हो जाने के कारण पढ़ाई का नुकसान हुआ है, इसे पूरा करने के लिये स्कूल खुलने पर शिक्षकों को एक्सट्रा क्लास लेना होगा। यहां उल्लेखनीय है कि 24 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने की बात थी, लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण 2 मई से ही छुट्टी दे दी गयी थी। इस मुद्दे पर बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा कि मध्य शिक्षा पर्षद के कैलेंडर के अनुसार सभी स्कूलों में छुट्टी नहीं होती है। ऐसे में काफी स्कूलों ने 12 जून से स्कूल खाेलने के बारे में निर्णय लिया था, लेकिन शिक्षा विभाग के इस निर्देश में आपसी सामंजस्य का अभाव दिख रहा है। इस तरह का सामान्य ऑर्डर जारी कर स्कूलों को खोलने का निर्णय सही नहीं है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर