
हावड़ा : हावड़ा सिटी पुलिस एवं रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अपने क्षेत्रों में एवं रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से सभी स्टेशनों, पुलों, पटरियों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल, आरक्षण कार्यालय, शौचालयों पर खोजी कुत्ते के साथ एंटी सेबोटाज चेकिंग कर रही थी। पार्सल क्षेत्र, लॉबी, मेल/एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों की जांच की गयी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए खाली रैक, लंबी दूरी की विशेष ट्रेनों, रेलवे पुलों पर खोजी कुत्ते की मदद से निगरानी और लगातार जांच की जा रही है। यह 15 अगस्त तक नियमित रूप से जारी रहेगा। इसके अलावा, रेलवे परिसर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने हर स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर, लगेज स्कैनर, एचएचएमडी के माध्यम से जांच भी की। इधर हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में हावड़ा स्टेशन के आसपास इलाकों में भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं।