Panchayat Election की घोषणा के बाद Bengal से बमों का जखीरा बरामद | Sanmarg

Panchayat Election की घोषणा के बाद Bengal से बमों का जखीरा बरामद

दक्षिण 24 परगना : राज्य में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इससे पूर्व बंगाल में बमों का जखीरा बरामद किया गया है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जीवनतल्ला थानांतर्गत गु‌टियारीशरीफ सुभाषपल्ली में शन‌िवार की तड़के पुलिस ने अभियान चलाकर भारी संख्या में बम बरामद‌ किये। पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकण प्रकिया के दौरान ही भारी संख्या में बम बरामद होने से स्थानीय लोगों में आतंक व्याप्त हो गया। बारुईपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जीवनतल्ला थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुभाषपल्ली के रहने वाले निरंजन हावलादार के घर के पीछे बम रखे हुए है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो बैगों से करीब 20-25 बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बमों को निष्‍क्रिय करने के लिए सीआईडी की बम स्कॉयड की टीम को सूचना दी है।

 

Visited 238 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर