
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के बादुरिया थाना अंतर्गत नागौरखाली इलाके में इमरान मंडल ने अपने पिता आबूकासेम मंडल और उनकी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया। दोनों को गंभीर अवस्था में बारासात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि इमरान के पिता ने एक साल पहले ही दूसरी शादी की थी जिस पर उसे आपत्ति थी। वहीं जमीन जायदाद को लेकर भी बेटे और पिता में विवाद हो रहा था। इस कारण ही संभव है इमरान ने उनकी हत्या की कोशिश की है पुलिस अभियुक्तकी तलाश कर रही है।