…तो इसलिये सुकांत ने की राज्यपाल से मुलाकात | Sanmarg

…तो इसलिये सुकांत ने की राज्यपाल से मुलाकात

चुनाव में केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की मांग पर सुकांत मिले राज्यपाल से
सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव में अशांति की आंशका के साथ केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की मांग पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस से राजभवन में मुलाकात की। यहां उल्लेखनीय है कि सुकांत के राजभवन से निकलने के बाद ही राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की।इधर, राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘किसी तरह की तैयारी के बगैर ही चुनाव की घोषणा कर दी गयी।’ उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनाव के लिये प्रशासन तैयार नहीं था।

Visited 77 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर