शाह पहुंचे कोलकाता, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार की रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य भाजपा नेता केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद थे। इसके बाद वह न्यूटाउन के होटल में गये जहां प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ उन्होंने अहम सांगठनिक बैठक की। आज यानी मंगलवार को रवींद्र जयंती के दिन अमित शाह सुबह लगभग 11 बजे जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में कविगुरु की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह आईसीपी पेट्रापोल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां से वापस कोलकाता आने के बाद शाम को गृह मंत्री साइंस सिटी में खोला हवा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद शाह वापस दिल्ली लौट जाएंगे। यहां उल्लेखनीय है कि पहले अमित शाह के मुर्शिदाबाद में सभा करने की भी बात थी लेकिन रवींद्र जयंती के दिन प्रदेश भाजपा के नेता किसी तरह का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करना चाहते थे जिसके बाद सभा टाल दी गयी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर