नंदी बगान में इमारत में लगी भयावह आग, सिलेंडर ब्लास्ट में तीन फ्लैट जलकर राख

शेयर करे

हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सलकिया के नंदी बागान स्थित भैरव दत्ता लेन में कौशल्या वासन नामक एक इमारत में भयावह आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में काला धुंआ फैल गया। इस घटना में इमारत के तीन-चार फ्लैट जलकर राख हो गए। मौके पर दमकल की पांच इंजन आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दरअसल, मंगलवार की शाम को कौशल्या भवन के नीचे स्थित मीटर बॉक्स में अचानक काला धुआं निकलने लगा। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग लग गई और तेजी से फैलने लगी। इस दौरान उस इमारत में फ्लैट में लोग घर में रह रहे थे और एक फ्लैट में तो खाना तक बनाया जा रहा था। आग की सूचना मिलते ही जब लगी लोग आनन फानन में उतरकर इमारत से नीचे आए। लोगों ने इसकी सूचना गोलाबाड़ी थाने और दमकल को दी जब तक 1 जोरदार धमाका हुआ। कारण घर में जहां खाना बन रहा था, वहां पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिससे पूरा फ्लैट जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल के तीन इंजन में आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।आग इतनी तेजी से फैल रही थी की दमकल की और गाड़ियों को घटनास्थल पर बुलाया गया। मामले की सूचना मिलते ही बाद स्थानीय भाजपा नेता उमेश राय भी मौके पर पहुंचे। उसी इमारत में रहने वाले लोगों का आरोप था कि यहां पर इतने तारों का जंजाल था जिसके कारण आग लगी है और इसे लेकर इमारत के लोगों ने कई बार मकान मालिक को भी शिकायत की। वहीं मकान मालिक प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने कई बार सीईएससी को इसकी शिकायत की थी लेकिन सीईएससी ने इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया। वहीं दमकल के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन कई घर जलकर राख हो गए। ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। वहीं इस भयावह घटना को लेकर तृणमूल विधायक गौतम चौधरी ने कहा कि उक्त इमारत में करीब 84 परिवार रहते हैं और इसमें 3-4 फ्लैट प्रभावित हुए हैं। हम उनके साथ है।

Visited 77 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक बीच में ही
हावड़ा : पटरियों की जरूरी मरम्मत के कारण सियालदह डिवीजन में कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कई
कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। निगम सूत्रों के अनुसार अगले महीने ही
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो के अधिकांश स्टेशनों पर यूपीआई भुगतान प्रणाली शुरू की गई है। इस बार अधिकारियों ने आगामी 1
कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
ऊपर