Republic day 2024: कोलकाता के रेड रोड पर निकाली गई झांकियां, कई जिलों में आयोजित हुए कार्यक्रम

शेयर करे

कोलकाता: गणतंत्र दिवस पर कोलकाता के रेड रोड परेड ने सौहार्द का संदेश दिया। ‘एकताई संप्रीति’ की झांकी रखी गई। कोलकाता में हुए परेड में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘धर्म सबका है, उत्सव सबका है।’ झांकी में दक्षिणेश्वर मंदिर, नाखोदा मस्जिद और चर्च की तस्वीरें थीं। झांकी में कई धर्मों के प्रतीकों को सजाया गया था। चित्र एक पेड़ का था। जिसके नीचे लिखा है ‘एकता वृक्ष’। झांकी में अलग-अलग धर्मों के बच्चों के चेहरों का इस्तेमाल किया गया था। झांकी पश्चिम बंगाल के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा बनाई गई थी।

परेड में थीं सरकारी परियोजनाओं की झांकियां 

सिर्फ समरसता झांकी ही नहीं, कई सरकारी प्रोजेक्ट की झांकियां भी थीं। राज्य सरकार की योजनाएं पथश्री से लेकर लक्ष्मी भंडार तक सभी सरकारी परियोजनाओं की झांकियां परेड में थीं। यह पहली बार है कि सरकारी परियोजनाओं के लाभार्थी भी परेड में शामिल हुए। लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री, स्वास्थ्यसाथी के लाभार्थी  भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुबह करीब 11:30 बजे रेड रोड पहुंचीं. उनके साथ गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी थीं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी आये। उन्होंने ध्वजारोहण किया।

दक्षिण बंगाल

बंगाल के अन्य जिलों की बात करें तो पूरे उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल में गणतंत्र दिवस समारोह शान से हुआ। जिलाधिकारी शमा परवीन ने सुबह 9 बजे जलपाईगुड़ी टाउन क्लब स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, साथ ही संयुक्त बलों की परेड की सलामी ली। इसके बाद देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दिन जलपाईगुड़ी जिला परिषद और जलपाईगुड़ी नगर पालिका में भी ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर जलपाईगुड़ी में सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

झाड़ग्राम

झाड़ग्राम जिले में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिले का मुख्य आयोजन झाड़ग्राम के स्टेडियम ग्राउंड में हुआ। जिलाधिकारी सुनील अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को देखने के लिए हर बार आम लोगों की भीड़ स्टेडियम मैदान में उमड़ती है। इस बार भी झारग्राम स्टेडियम में भीड़ देखने को मिली। दिन की परेड में स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया।

पूर्वी मेदिनीपुर

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। पूर्वी मिदनापुर के जिला मजिस्ट्रेट तनबीर अफजल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तमलुक राखल मेमोरियल फुटबॉल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस मनाया गया। यह दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने, स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों की परेड, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

हावड़ा

हावड़ा के उलुबेरिया में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गयाि। उलुबेरिया उपविभागीय मजिस्ट्रेट, उलुबेरिया उपविभागीय पुलिस अधिकारी सहित उपमंडल के सात पुलिस स्टेशनों के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। परेड में पुलिस और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

हुगली

हुगली जिले में 75वां गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला मुख्यालय चुंचुरा के पूर्वी मैदान में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परेड में भाग लिया। हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

बशीरहाट

बशीरहाट में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपमंडलायुक्त ने बशीरहाट स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए बशीरहाट स्टेडियम में भीड़ उमड़ पड़ी।

बांकुड़ा

बांकुड़ा में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रशासन की पहल पर मुख्य कार्यक्रम बांकुड़ा स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिला पुलिस की ओर से विशेष परेड का आयोजन भी किया गया। प्रशासन के अलावा, बांकुरा जिला पुलिस, जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, विभिन्न संगठन और सांस्कृतिक समूह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Visited 128 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर