विकास भवन में छज्जा का हिस्सा गिरा, एक घायल

हादसे में कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार की दोपहर विकास भवन के छज्जे का हिस्सा ढह गया। छज्जा ढहने से एक व्यक्ति घायल हो गया और 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायल व्यक्त‌ि को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़‌ दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर विकास भवन के अंदर वाले हिस्से में बिल्ड‌िंग की ऊपरी मंजिल से छज्जे का एक हिस्सा अचानत नीचे गिर गया। इस दौरान बिल्ड‌िंग के अंदर पार्किंग में खड़े 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। हादसे में एक व्यक्ति का सिर भी फट गया। विकास भवन में काम करने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बिल्ड‌िंग का रखरखाव ठीक से नहीं होने के कारण दुर्घटना घटी है। उन्होंने मांग की कि अविलंब पूरे मकान की फिर से जांच पड़ताल करवायी जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न घटे। शिक्षा विभाग की ओर से घटना की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकास भवन की पूरी बिल्डिंग के ही जांच कर उसकी मौजूदा हालत का रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है ।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मोबाइल चुराकर भाग रहे व्यक्ति की सामूहिक पिटायी

बनगांव : चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी कर भाग निकलने की कोशिश कर रहा चोर आखिरकार बच नहीं पाया। पॉकेट से फोन चुराये जाने का आगे पढ़ें »

ट्रेन दुर्घटना में बांसती के 5 श्रमिकों की मौत, इलाके में मातम

एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत सन्मार्ग संवाददाता दक्षिण 24 परगना : ओड‌िशा के बालासोर जिले के करीब बहनागा रेलवे स्टेशन के पास भयावह ट्रेन आगे पढ़ें »

ऊपर