
कोलकाता : सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैब बुकिंग के लिये ‘यात्री साथी’ ऐप को औपचारिक तौर पर लांच किया यानी अब ऐप के माध्यम से ही पीली टैक्सियों की बुकिंग हो सकेगी। यह एक किफायती कैब बुकिंग ऐप है जहां किसी तरह का कमीशन नहीं लगेगा। इसी के साथ पश्चिम बंगाल पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने इस तरह की ओपेन मोबिलिटी, कैब बुकिंग ऐप की शुरुआत की। इससे पारदर्शिता के साथ ही ड्राइवरों को बल और आवागमन का किफायती साधन मिलेगा। यात्री साथी ऐप एक ओपेन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके बनाया गया था, जो बंगलुरु में ‘नम्मा यात्री’ जैसी सफल पहल के लिए प्रसिद्ध है।
ड्राइवरों और ग्राहकों दोनों केे लिये विन-विन स्थिति
ड्राइवरों और ग्राहकों दोनों के लिये यह विन-विन वाली स्थिति है। यात्री साथी ऐप को दोनों ड्राइवरों और ग्राहकों के लाभ के लिये डिजाइन किया गया है ताकि दोनों ओर संतुलन बना रहे। सरकार-अनिवार्य किरायों को एकीकृत करके, शून्य कमीशन नीति लागू करके और तत्काल व प्रत्यक्ष भुगतान को सक्षम करके, ड्राइवर अधिक कमा सकते हैं जबकि ग्राहक कम भुगतान करते हैं।
समावेशी दृष्टकोण
नागरिक केंद्रित समाधानों के लिये स्टेकहोल्डरों को एकत्रित कर यात्री साथी की ताकत इसके समावेशी दृष्टिकोण में है। इस सामूहिक प्रयास के माध्यम से नागरिकों की विविध आवश्यकताओं को संबोधित करके, मंच शहरी गतिशीलता समाधानों के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। यह ऐप www.yatrisathi.in पर डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के लांच पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन व आईटीएण्डई के अधिकारियों ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में यात्री साथी ऐप का लांच एक माइलस्टोन के समान है। ड्राइवरों के सशक्तीकरण पर फोकस कर एक सक्षम मोबिलिटी सोल्यूशन देने की कोशिश की जा रही है। पारदर्शिता, सुरक्षा और स्थिरता के प्रति ऐप की प्रतिबद्धता लोक कल्याण के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है। ’
सभी प्रीपेड काउंटरों पर उपलब्ध
यात्री साथी कोलकाता में लाइव हो गया है। यह कैब सेवाएं शहर भर में लाइव होने के साथ, सरकार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाले प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सेवा डोरस्टेप पिकअप और हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों के सभी प्रीपेड काउंटरों पर उपलब्ध है।