Kolkata Police पर भी दिखा Jawan Effect !

अब जवान के पोस्टर के जरिए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रही है पुलिस
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का जादू देशवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म का क्रेज हर वर्ग पर देखने को मिल रहा है। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसने कमाई के मामले में पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं।
साउथ फिल्मों के जाने-माने निर्देशक एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ फिल्म का जादू पुलिस विभाग पर भी छाया हुआ है। अब कोलकाता पुलिस ने मूवी के पोस्टर को अपनी वर्किंग का हिस्सा बनाया। अब कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने ‘जवान’ फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर पोस्ट करके लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दी है। कोलकाता पुलिस ने महानगर में हेलमेट न पहनने के चलते होने वाले हादसों से बचाव के लिए लोगों को हेलमेट पहनने की नसीहत दी है। पुलिस ने ‘जवान’ फिल्म के प्रसिद्ध पोस्टर (जिसमें शाहरुख खान के चेहरे पर पट्टी बंधी हैं) को पोस्ट करके लिखा कि हेलमेट के बिना बाइक चलाने वाले जवान के सिर पर भी पट्टी बंधती है। बहरहाल पुलिस ने पोस्टर के जरिए उन लोगों को हेलमेट पहनकर टू व्हीलर वाहन चालने की सलाह दी है, जो इस मामले में लापरवाही बरतते हैं। कोलकाता पुलिस ने इन लोगों को इनडायरेक्टली बताने कि कोशिश की है कि टू व्हीलर गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, वरना एक्सीडेंट होने के बाद आपके साथ भी ऐसा ही होगा। कोलकाता पुलिस सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए लगातार जागरूक करती है। आए दिन पुलिस की ओर से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान भी चलाया जाता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर