आधे घंटे के बारिश में तालाब बना उत्तर कोलकाता

शेयर करे

कोलकाता : चिलचिलाती धूप से तो राहत मिली लेकिन उत्तर कोलकाता के सबसे भीड़भाड़ व व्यस्थ इलाकों में से एक चित्तरंजन एवेन्यू समेत बड़ा बाजार और गिरीश पार्क इलाके में जलजमाव लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है। केवल 15-20 मिनटों की बारिश से वॉर्ड न. 25 और 41 का अधिकांश क्षेत्र तालाब बन गया। स्थिति यह रही की लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उत्तर कोलकाता व्यस्ततम इलाकों में से एक इस क्षेत्र की यह अवस्था शहर की निकासी व्यवस्था की उदासिनता को दर्शा रहा है। स्थानीय व्यवसायियों व राहगीरों का मानना है कि महानगर की निकासी व्यवस्था दिल्ली-मुंबई से भी बत्तर हालत में नाले बंद रहते हैं और मैन होल में कचरा जमा होने के कारण ब्लॉक हो गया है। इतना ही नहीं, जलजमाव होने के कारण नालों का गंदा पानी बाहर सड़कों पर आ रहा है जिससे लोग सड़कें पार करने से कतरा रहे हैं। जलजमाव के कारण रास्तों पर पड़े कचरे का ढेर पानी में बेहने लगता है और लोगों को उसी तरह सड़कें पास करनी पड़ती है।

जलजमाव के कारण लोगों को है जान का खतरा : दिल्ली में जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, वैसी कुछ अवस्था अब महानगर में भी देखने को मिल रही है। बड़ाबाजार के सड़कों में जलजमाव के कारण सड़कें नजर नहीं आ रही है। परिणामस्वरूप, वाहनों से पहिये अकसर गड्ढों में फंस जाते हैं। वहीं यह राहगीरों के लिये भी परेशानी का सबब बन गया है कारण उनके पैर गढ्डों में फंस जा रहा है। इतना ही शनिवार को हुई बारिश में लोग गिरते-पड़ते भी दिखे। कुछ इलाकों में सड़कों पर जाम लगा रहा।

क्या कहना है लोगों का: अशोक कुमार बताते हैं कि यह समस्या दशकों से चली आ रही है। बरसात शुरू होते ही सड़क पर जलजमाव की समस्या बन जाती है। कुछ परिवार के द्वारा घर के उपयोग वाले गंदा पानी को रोज सड़क पर बहाते हैं। परिवार के उपयोग वाले गंदा पानी के जमाव होने से दुर्गंध भी फैल रहा है। इससे वाहनों के आवागमन में भी कठिनाई हो रही है। वर्षों से जल जमाव तथा अतिक्रमण की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। साहिल साव का कहना है कि यहां कुछ समय पहले नालों और मैन होल का काम शुरू हुआ था लेकिन कुछ दिनों बाद बंद हो गया। अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम लोगों को दिक्कत होती है।

जल्द ही होगा समाधान : एमएमआईसी

इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के एमएआईसी तारक सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायतें सही है। इन इलाकों में काफी ज्यादा जलजमाव होता। इसे लेकर पूरे कोलकाता में कार्य किया जा रहा है। कुछ जगहों पर काम करना बाकी है। लोग परेशान न हो, समस्या का समाधान किया जा रहा है।

 

Visited 68 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
ऊपर