
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के हाड़वा थाना अंतर्गत मल्लिकपुर इलाके में सोमवार की सुबह सड़क के किनारे झाड़ियों से कपड़े में लपेटे अवस्था में एक नवजात का शव बरामद किया गया। इसको लेकर इलाके के लोगों में भारी रोष देखा गया। उन्होंने अविलंब ऐसा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों का कहना है कि उसकी उम्र लगभग 6 महीने है। बच्चे की हत्या की गयी थी अथवा किसी और कारण से उसकी मौत हुई है, पुलिस ने इस बाबत छानबीन शुरू कर दी है।