
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक प्राइवेट बैंक के विभिन्न अकाउंट से 103 करोड़ रुपये विदेश में भेजने के मामले में पुलिस ने मुंबई के एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत ब्रेबर्न रोड स्थित एक प्राइवेट बैंक की है। अभियुक्त का नाम अनिल मधुकर खनाटे है। कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने उसे मुंबई से पकड़ा है। आरोप है कि अभियुक्त के बैंक अकाउंट से 81.66 करोड़ रुपये कोलकाता के बैंक अकाउंट में आए थे। फिर यहां से उक्त रुपये विदेश में भेजे गए थे। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने पहले ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।