Monsoon Update in Bengal : इस दिन बंगाल के लोगों को मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत !

Fallback Image

कोलकाता : राज्य भर में लोग तपती गर्मी से परेशान हैं। आये दिन लू के थपेड़ों से परेशान हो रहे हैं। आलम यह है कि लोगों का अपने घरों से निकलना दुभर हो गया है। लेकिन इस तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को आखिर कब तक राहत मिलेगी इसे लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने बताया है कि जल्द ही राज्य के साथ महानगर के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। भारी बारिश नहीं भी हुई तो बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिलेगी। तपती गर्मी कम होगी। अलीपुर के मौसम विभाग ने लू की मार झेल रहे राज्य को बारिश से राहत मिलने का अनुमान जताया है। मानसून न भी हो तो भी बंगाल में शनिवार-रविवार से प्री-मानसून के दौरान हल्की से मध्यम बारिश से सराबोर रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण बंगाल में रविवार को भी तापमान अधिक रह सकता है। हालांकि दक्षिण बंगाल के जिलों में रविवार से प्री-मानसून बारिश शुरू हो जाएगी। रविवार-सोमवार को उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

किन जिलों में होगी बारिश?

उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि शनिवार से बारिश और बढ़ सकती है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी के पांच जिलों में वर्षा में वृद्धि देखी जाएगी। दार्जिलिंग कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। अलीपुरद्वार में गरज के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल में रविवार से भारी बारिश की संभावना है।

70 से 110 मिमी बारिश होने की संभावना

उत्तर बंगाल और सिक्किम के कई इलाकों में रविवार और सोमवार को 70 से 110 मिमी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल में रविवार से बारिश हो सकती है। पूर्वी मेदनीपुर और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रविवार को कोलकाता सहित हावड़ा, हुगली, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, पूर्वी मेदनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार से लू के थपेड़े कम होंगे, दक्षिण बंगाल में बारिश बढ़ेगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर