Modi Road Show : कोलकाता में पहली बार रोड शो करेंगे पीएम मोदी ! | Sanmarg

Modi Road Show : कोलकाता में पहली बार रोड शो करेंगे पीएम मोदी !

कोलकाता : यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता शहर में रोड शो करने जा रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बंगाल में आखिरी दौर के चुनाव से पहले मोदी का रोड शो संभव है। 1 जून को बंगाल में आखिरी चरण का मतदान है। इससे पहले उनका उत्तरी कोलकाता में रोड शो करने का कार्यक्रम है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मोदी उत्तरी कोलकाता के तापस रॉय और दमदम के बीजेपी उम्मीदवार शीलभद्र दत्ता के लिए रोड शो करेंगे। उनके रोड शो का निर्धारित कार्यक्रम श्यामबाजार से सिंथी मोड़ तक है। हालांकि, बीजेपी के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। हालांकि, मोदी के संभावित रोड शो के रास्ते को लेकर असमंजस की स्थिति है। बीजेपी के एक अन्य सूत्र का कहना है कि बड़ाबाजार, जोड़ासांको और गिरीश पार्क के इलाके हैं जहां गैर-बंगाली रहते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इसी क्षेत्र से होकर रोड शो करेंगे। यह भी मांग है कि बेलेघाटा और एंटाली जैसे अल्पसंख्यक इलाकों में रोड शो होना चाहिए। क्योंकि उन क्षेत्रों में बीजेपी के वोट बहुत कम हैं। मोदी के रोड शो का सकारात्मक असर हो सकता है। बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बीजेपी नेता शतरूपा ने कहा, ‘अभी तक कोई कार्यक्रम नहीं आया है।’ बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खास प्रोटोकॉल है। एसपीजी उनकी सुरक्षा व्यवस्था जांचने के बाद ही अनुमति देती है। रोड शो करने में उस बात पर भी विचार चल रहा है। इसलिए अभी रोड शो की क्षमता बता पाना संभव नहीं है, लेकिन बहुमत के अनुसार, पल्लवरी श्यामबाजार से सिंथी मोड़ तक के मार्ग पर है।

 

Visited 204 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर