मोचा : चक्रवात से निपटने के लिए केएमसी ने एक्टिव किया कंट्रोल रूम

कंट्रोल रूम नंबर : +91 33 2286-1212/1313/1414
टोल फ्री नंबर : 18003453375
व्हाट्सएप : 8335988888
चैटबॉट : 8335999111
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चक्रवाती तूफान मोचा से निपटने के लिए नवान्न और लालबाजार में कंट्रोल रूम तैयार किए जाने के बाद अब कोलकाता नगर निगम ने मुख्‍यालय में भी अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोलकाता पुलिस और केएमसी के सभी सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम नेटवर्क से जुड़े रहेंगे। कंट्रोल रूम में स्थित अत्याधुनिक सर्वर से मोचा के पल-पल की हरकत पर नजर रखने में सहायता मिलेगी। केएमसी अधिकारी कंट्रोल रूम से शहर के सभी मुख्य सड़कों और इलाकों में नजरदारी रखेंगे। कंट्रोल रूम के इतर केएमसी ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कोलकाता म्युनिसिपल कंट्रोल रूम नंबर 033-2286-1212/1313/1414 नंबर पर कॉल करने पर सबसे पहले कंट्रोल रूम के कर्मचारी शिकायत दर्ज करा सकेंगे, जिसके बाद संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
पूरे शहर की हलचल पर रहेगी नजर
यह अत्याधुनिक कंट्रोल रूम निगम के सभी विभागों के संपर्क में रहेगा। इस कंट्रोल रूम से पूरे शहर की ट्रैफिक अपडेट, शहर के किसी भी सड़क पर जलजमाव की जानकारी, निगम के कार्यरत पम्पिंग स्टेशन और ट्रैफिक पुलिस के सीसीटीवी कैमरा से सड़क पर गिरे पेड़ की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी।
नया व्हाट्सएप नंबर जारी
इसके साथ ही इस प्राकृतिक आपदा के दौरान हुये किसी भी दुर्घटना की जानकारी देने के लिए केएमसी ने एक नया व्हाट्सएप नंबर 8335999111 जारी किया है। लोग इस नंबर पर उस घटना की जानकारी से संबंधित तस्वीर को व्हाट्सएप पर भेज कर सहायता ले सकते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं प्रधानमंत्री’

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का कांग्रेस समेत 21 दलों ने विरोध आगे पढ़ें »

आज दोपहर के बाद इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बारिश और तेज हवाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि शनिवार को आगे पढ़ें »

ऊपर