Metro Timing Update : आज सफर पर निकलने से पहले मेट्रो टाइमिंग पर डालें एक नजर

ब्लू लाइन पर रखरखाव के काम के लिए रविवार को 1 घंटे प्रभावित रहेंगी मेट्रो सेवाएं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मेट्रो लाइनों पर रखरखाव का काम जारी है और इसी के मद्देनजर मई माह की 6 तारीख से शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवाओं को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया था। मेट्रो की टाइमिंग में शनिवार और रविवार को लगातार हो रहे बदलाव के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी बीच मेट्रो की ओर से शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि मेट्रो लाइन के मेंटेनेंस का कार्य लगभग पूरा होने वाला है, इसलिए अब शनिवार को मेट्रो का परिचालन अपने पुराने समय के अनुसार ही किया जायेगा।
आज से सामान्य होगी मेट्रो परिसेवा
इस शनिवार यानी आज से दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष मेट्रो रूट पर मेट्रो परिसेवा सामान्य होगी। आज मेट्रो अपने सामान्य समय पर दमदम और कवि सुभाष से 6:50 बजे और दक्षिणेश्वर से 7 बजे शुरू होगी। वहीं दिन की आखिरी मेट्रो के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
रविवार को एक घंटे की देरी से चलेगी मेट्रो
रविवार को दिन की पहली मेट्रो सेवा मेंटेनेंस के चलते एक घंटे की देरी से चलेगी यानी 11 जून को महानायक उत्तम कुमार मेट्रो स्टेशन से कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन तक लाइन मेंटेनेंस का काम जारी रहेगा। इस कार्य के लिए सुबह कुछ समय के लिए ‘पावर ब्लॉक’ रहेगा। नतीजतन दिन की पहली मेट्रो सेवा सुबह 9 बजे के बजाय 10 बजे उपलब्ध होगी। वहीं कवि सुभाष, दमदम और दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशनों से पहली मेट्रो सुबह 10 बजे रवाना होगी। हालांकि दिन के आखिरी मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या कहा मेट्रो अधिकारी ने
मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने मेट्रो रेलवे से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सभी से अनुरोध किया है कि वे इस आपातकालीन रखरखाव कार्य के दौरान मेट्रो अधिकारियों के साथ सहयोग करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर