
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा थाना अंतर्गत विश्वनाथपुर इलाके में सोमवार को ईंट लदे एक मेटाडोर ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को धक्का मारा। इससे वह साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। दूसरी ओर अभियुक्त मेटाडोर ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भाग निकला।