
कोलकाता : पटना में विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी शामिल हो सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि 11 जून को वह पटना पहुंच जायेंगी तथा 12 की बैठक में शामिल होंगी।
हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने कोलकाता आकर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। उस बैठक में नीतीश ने विपक्षी दलों की एकता की शुरुआत बिहार से करने का आह्वान किया था। इस बैठक में तमाम बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों के शामिल होने की उम्मीद है।