सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को फोन किया। ममता ने गैर-बीजेपी शासित राज्यों के राज्यपालों के कामकाज पर विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने के लिए स्टालिन से कहा है। इसे लेकर तमिलनाडु के सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। स्टालिन ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझे फोन किया था। इस दौरान उन्होंने गैर-बीजेपी शासित राज्यों में राज्यपालों के अलोकतांत्रिक तरीके के कामकाज के खिलाफ हमारी पहल के लिए अपनी एकजुटता दिखाई और इसकी प्रशंसा की।
Visited 107 times, 1 visit(s) today