Kolkata Weather Update : कोलकाता समेत कई जिलों में लू का अलर्ट

कोलकाता : दक्षिण से लेकर उत्तर तक राज्य में तेज धूप व भीषण गर्मी का प्रकोप है। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिनों तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में लू चलेगी। मौसम कार्यालय ने शुक्रवार से सोमवार तक पूरे दक्षिण बंगाल में लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तर बंगाल के दिनाजपुर और मालदा दोनों अगले सोमवार तक गर्म और आर्द्र रहेंगे। तापमान 4 से 6 डिग्री अधिक रह सकता है।

तेज गर्मी के कारण स्कूलों में 22 से छुट्टी

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में तेज गर्मी की स्थिति को देखते हुए सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 22 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश की बृहस्पतिवार को घोषणा की। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि निजी स्कूलों से भी विद्यार्थियों के हित में ग्रीष्मावकाश पहले कर लेने का अनुरोध किया जा रहा है। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गयी अधिसूचना में कहा गया है कि इस दौरान विद्यार्थियों के अलावा अध्यापक एवं गैर शिक्षक कर्मियों की भी छुट्टी रहेगी लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित निर्वाचन अधिकारियों का निर्देश भी उन पर लागू होगा। स्कूली शिक्षा सचिव द्वारा प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक बोर्डों के अध्यक्षों के लिए जारी किये गये नोटिस में कहा गया है, ‘‘तेज गर्मी की वर्तमान स्थिति पर विचार करते हुए प्रशासन ने आपके प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश निर्धारित समय से पहले ही 22 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है। पर्वतीय दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के विद्यालय इसके अपवाद होंगे और वहां वर्तमान अकादमिक कार्यक्रम अगले आदेश तक जारी रखा जाए।’’

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata Metro Rail : … तो क्या रात के 11 बजे तक चलेगी मेट्रो !

कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने कोलकाता मेट्रो रेल से कहा कि वह मेट्रो का आखिरी समय बढ़ाने पर विचार करे। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश आगे पढ़ें »

ऊपर