Loksabha Election 2024: आज बंगाल में गरजेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह, दार्जिलिंग पर रहेगी नजर

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। उससे पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लग चुकी है। बंगाल में पहले चरण में बंपर वोटिंग से BJP की उम्मीदों को बल मिला है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। आज रविवार(21 अप्रैल) दोपहर को शाह उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान शाह मुर्शिदाबाद और मेदिनीपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध सकते हैं। वहीं, अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बंगाल दौरे पर चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: बंगाल के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच बारिश के आसार, जानें मौसम पर अपडेट

शाह-राजनाथ सिंह इन जिलों में रैली को करेंगे संबोधित

बता दें कि दूसरे चरण के दौरान बंगाल में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को दार्जिलिंग से BJP उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में जनसभा करेंगे। इससे पहले, शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के समर्थन में 10 अप्रैल को बालुरघाट में सभा को संबोधित किया था। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ BJP के एक और कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी रविवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर व दार्जिलिंग में जनसभाएं करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह पहला बंगाल दौरा है।

ये भी देखे…

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर