
नदिया : कोतावाली थाना अंतर्गत भालुका आनंदवास विश्वास इलाके में स्थित आंगनबाड़ी के शौचालय से सोमवार की सुबह बम बरामद होने को केंद्र कर तनाव फैल गया। सुबह वहां पढ़ने गयी एक किशोरी ने बमों को देखा। इसे देख उसे कुछ संदेह हुआ तो उसने और लोगों को यह बात बतायी। आंगनबाड़ी कर्मियों ने जब जाकर देखा तो पाया कि शौचालय में बहुत सारे बम थे।