Lakshmir Bhandar: तो हर माह बंगाल की महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपये ?

कुचबिहार : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राज्य में पंचायत चुनाव से पहले चुनाव प्रचार पर निकल पड़े हैं। ममता बनर्जी इस समय उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार कर रही हैं। तृणमूल सुप्रीमो ने आज कूचबिहार में एक चुनावी सभा से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दिन राज्य सरकार की परियोजना लक्ष्मी भंडार को लेकर बीजेपी के बड़े ऐलान को लेकर भी ममता ने करारा जवाब दिया।
भाजपा को हरा के रहेंगे
उन्होंने कहा, ”भाजपा कह रही है कि लक्ष्मी भंडार योजना के तहत 3000 रुपये दिये जायेंगे। भाजपा झूठ बोल रही है। तुमने कहा था कि तुम उज्जवला योजना लाओगे ? पहले उज्जवला वापस लाओ। आपका काम ही झूठ बोलना है।” केंद्र द्वारा वाजिब पैसा नहीं दिये जाने को लेकर ममता ने फिर सुर तेज किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ”हम पैसा इकट्ठा करेंगे और चले जायेंगे। उन्होंने बंगाल के घर का पैसा बंद कर दिया है। अगर हमने आने वाले दिनों में बंगाल के घर में पैसा नहीं दिया तो हम बीजेपी को हराएंगे और बंगाल के घर में पैसा लाएंगे। 2 साल में हर घर तक पानी पहुंचेगा, जो पहले कभी नहीं हुआ।
कभी अमेरिका जा रहें तो कभी रूस
वे अमेरिका को खुश कर रहे हैं। वह देश के नेता होंगे। कभी वह रूस जा रहे हैं तो कभी विमान खरीद रहे हैं। लेकिन वह मेरे 100 दिनों के काम का भुगतान नहीं कर रहे हैं। अभी तक पंचायतों को महत्व नहीं दिया गया है। इस बार हमारे युवाओं ने उनकी राय ली है। 99 फीसदी उम्मीदवार सही हैं, अब से पंचायत पर हमारा कब्जा होगा।”

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Swiggy Delivery Boy picked for World Cup : वर्ल्ड कप खेलेगा डिलीवरी बॉय

नई दिल्ली : नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। हाल ही में नीदरलैंड्स की टीम ने जिम्बाब्वे आगे पढ़ें »

ऊपर