Kolkata Monsoon Update : सप्ताह के पहले ही दिन भारी बारिश

ऑफिस आवर्स में हुई परेशानी
दक्षिण बंगाल के 4 जिलों में हो सकती हैै भारी बारिश
कोलकाता में हुई 8.6 मि.मी. बारिश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बारिश के लिये चातक पक्षी के समान लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर से दक्षिण की ओर मानसून आ चुका है और इस कारण सोमवार को सप्ताह के पहले ही दिन कोलकाता में भारी बारिश हुई। इस कारण ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और ट्रैफिक की गति भी धीमी हो गयी। इधर, आज यानी मंगलवार को दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर में भारी बारिश की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। वहीं कोलकाता में भी एकाधिक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को सप्ताह की शुरुआत में ही सुबह से आसमान में काले बादल छाये थे। भारी बारिश के कारण दैनिक यात्रियों को काफी मुश्किलें हुईं। कल यानी बुधवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश बढ़ने की संभावना है। वहीं उत्तर बंगाल के 5 जिलों यानी दार्जिलिंग, कालिम्पाेंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार व जलपाईगुड़ी में भी कल यानी बुधवार से भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है।
कहां हुई कितनी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटों में सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक कोलकाता में 8.6 मि.मी. बारिश हुई। इस दौरान दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 56 मि.मी. बारिश हुई जबकि डायमंड हार्बर में 47.7 मि.मी. बारिश हुई। उप-हिमालयी पर्यटन शहरों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में क्रमश: 14.8 मि.मी. और 16.2 मि.मी. बारिश हुई।
बारिश ने कोलकाता का तापमान किया कम
अब तक जहां कोलकाता के लोगों को 40 से ऊपर से या उसके आस-पास का तापमान सहन करना पड़ रहा था, वहीं बारिश के कारण कोलकाता का तापमान कम हो गया है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि गत रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री से​ल्सियस था। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि पूरे सप्ताह मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हवा में आर्द्रता की मात्रा 79 से 98% तक रह सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर