विधाननगर में अब वृद्ध घर बैठे ऐसे ले सकेंगे डॉक्टरों से राय

Fallback Image

कोलकाता : आमरी अस्पताल ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट और ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नरेट की पहली टेलिमेडिसिन सेवा शनिवार को चालू की। इसके तहत 3 ऑनलाइन क्लीनिक बागुईहाटी, विधाननगर नॉर्थ और राजरहाट न्यूटाउन पुलिस स्टेशनों में चालू किये गये और काफी वृद्धों ने इन क्लीनिकों के द्वारा डॉक्टरों से कंसल्ट किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने किया। इस कार्यक्रम में विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा और आमरी अस्पताल के ग्रुप सीईओ रूपक बरुआ भी मौजूद थे। इसके अलावा विधाननगर पुलिस और ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन के विभिन्न अधिकारी और इलाके के वृद्धजनों की माैजूदगी भी थी। ये सभी वृद्ध विधाननगर पुलिस द्वारा बनाये गये सीनियर सीटीजन्स ग्रुप सांझबाती के सदस्य हैं। कार्यक्रम की सराहना करते हुए रूपक बरुआ ने कहा, ‘यह सेवा मुख्य रूप से सांझबाती के सदस्यों के लिये है जो वृद्ध हैं और अकेले रहते हैं। टेलिमेडिसिन क्लीनिक से उन्हें घर बैठे प्रख्यात डॉक्टरों से कंसल्ट करने की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल हम टेक्निकल सपोर्ट दे रहे हैं, लेकिन सांझबाती के सदस्यों को इलाज संबंधी सुविधाएं पहुंचाने में भी हमें खुशी होगी।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि आमरी अस्पताल सांझबाती के सदस्यों के लिये एक विशेष प्रीविलेज कार्ड बनाने पर काम कर रहा है जिसके द्वारा उन्हें डायोग्नोस्टिक व इलाज में डिस्काउंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इधर, राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने इलाके में अस्पताल बनवाने से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘इस तरह के पहल को सहयोग देने के लिये हम हमेशा ही इच्छुक हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान हमने टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ देखा है और विशेषकर सीनियर सीटीजन्स के लिये जो घर से नहीं निकल पाते थे या डॉक्टरों के पास जाने में डरते थे, उनके लिये यह सुविधा काफी लाभजनक रही है।’ वहीं विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा, ‘टेलिमेडिसिन सेवा के साथ हम निःशुल्क ऑनलाइन कंसल्टेंसी प्रदान करने में सक्षम होंगे। प्राथमिक तौर पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टेलिमेडिसिन क्लीनिक की सुविधा मिलेगी। यह सेवा पुलिस कर्मियों और सिविक वोलंटियरों के लिये भी रहेगी क्योंकि डॉक्टरों से कंसल्ट करने को उन्हें समय भी नहीं मिल पाता है। कमिश्नरेट के सभी पुलिस स्टेशनों को इसके नेटवर्क से जोड़ा जायेगा और अन्य सुविधाएं जैसे कि एडवांस ट्रीटमेंट सेवाएं भी चरणों में चालू की जायेंगी।’

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

सिर्फ गर्दन का व्यायाम हमें इतने रोगों से रख सकता है दूर

कोलकाता : रीढ़ की हड्डी को कशेरूक दंड या मेरूदंड कहा जाता है। इससे समस्त कंकाल को सहारा मिलता है। रीढ़ की हड्डी या मेरूदंड आगे पढ़ें »

गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की करें पूजा, इन 3 बातों को रखें ध्यान

नई दिल्ली: गुरुवार के दिन का हिंदूओं में विशेष महत्व है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव की पूजा होती आगे पढ़ें »

ऊपर