पीएम मोदी नहीं मिले तो बंगाल के बकाये के लिए सीएम ममता देंगी दिल्ली में धरना

शेयर करे

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयो​जित पार्टी के कार्यक्रम से सीएम ने दावा किया कि जो केंद्रीय एजेंसियां वर्तमान में विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बना रही हैं, वे 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के पीछे पड़ जाएंगी। और 3 महीने का समय बाकी है। केंद्र की सरकार तीन महीने और चलेगी। इस केंद्र सरकार की और 3 महीने आयु है। उन्होंने कहा कि बंगाल का बकाया देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का समय मांगेंगी, अगर समय नहीं मिला तो आंदोलन के रास्ते पर उतरेंगी। उन्होंने दिल्ली चलो का आह्वान किया। सीएम ने कहा दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दिल्ली​ चलो कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने 34 सालों तक वाममोर्चा का डंडा बहुत सहा है, चलो इनलोगों का भी डंडा खा लेंगे, इससे हमलोगों को एनर्जी ही मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में निराशा का माहौल है और सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) बेचे जा रहे हैं। बेरोजगारी दर भी ऊँची है।

नहीं मानती हूं कि ये चोर हैं: सीएम ने पार्टी के गिरफ्तार नेता व मंत्रियों का पक्ष लिया और कहा कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि पार्थ चटर्जी, अनुब्रत मंडल, मानिक भट्टाचार्य या ज्योतिप्रिय चोर हैं। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देेते हुए कहा कि वे हमारे 4 लोगों को गिरफ्तार करेंगे तो हम भी अब पुरानी फाइलें खुलवायेंगे। मैं उनके 8 लोगों को गिरफ्तार करूंगी।

टीएमसी प्रमुख ने यह भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है, लेकिन वह इसका विरोध करेंगी। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के भी खिलाफ है, लेकिन हम उन्हें ओबीसी कोटा के माध्यम से इस व्यवस्था के तहत लाएंगे।’ सीएम ने बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में गाय की तस्करी के आरोपों को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि ‘बांग्लादेश में तस्करी के लिए गायों को उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से लाया जाता है। वहां पैसा कौन वसूलता है।’

मैच देखने कुछ ‘पापी’ आ गये थे:  टीएमसी प्रमुख ने दावा किया कि अगर क्रिकेट विश्व कप फाइनल अहमदाबाद के बजाय कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीत जाता। उन्होंने (भारतीय टीम) विश्व कप में सभी मैच जीते, सिवाय उस मैच को छोड़कर जिसमें ‘पापियों’ ने भाग लिया था।

Visited 39 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर