Kolkata News : पत्नी चला रही थी फोन, पति को आया गुस्सा और …

कोलकाता : नारायणपुर थाना अंतर्गत चंद्रानी इलाके में पारिवारिक कलह के कारण एक पति ने पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार सुबह 6:00 बजे की है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजय घोष एवं टुम्पा घोष की शादी 17 साल पहले हुई थी। दोनों की 3 बेटियां हैं लेकिन पत्नी द्वारा अत्याधिक समय तक मोबाइल का इस्तेमाल किये जाने से पति नाराज था। पति को अपनी पत्नी पर extra marital affair होने का शक था। दोनों में अक्सर किसी ना किसी बात पर अनबन होती रहती थी।

रविवार की रात क्या हुआ  ?

दरअसल, पति द्वारा पत्नी पर शक किये जाने को लेकर दोनों में झगड़ा होते रहता था। हालांकि आपसी समझ से दोनों बाद में मामले को सुलझा लेते थे। लेकिन रविवार की रात फिर से पति-पत्नी में पारिवारिक कलह हुआ जिसके बाद अजय ने ‌‌अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी पर गोली चला दी। गोली लगने के तुरंत बाद टुम्पा की मौत हो गई। टुम्पा को मारने के बाद अजय ने खुद ही थाने में जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

आखिर कहां से मिला अग्नेयास्त्र ?

नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद टुम्पा घोष का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अजय पेशे से डेवलपर का काम करता है। नारायणपुर थाने की पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आखिर आरोपी अग्नेयास्त्र कहां से ले आया और इस हत्या में किसी ने उसका साथ दिया है या नहीं?

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

फांसी से पहले अंग्रेजी सरकार ने क्रांतिकारी भगत सिंह से कही थी ये बात

नई दिल्ली: आज क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती है। स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर कभी चर्चा हो तो भगत सिंह का नाम पहले आता है। देश आगे पढ़ें »

ऊपर