
नदिया : रानाघाट स्थित नदिया महकमा खाद्य विभाग के कार्यालय के निकट ही कचरे में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में राशन कार्ड पड़े मिले। इसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। कहीं कार्ड में उनका या उनकी पहचान के किसी व्यक्ति का कार्ड तो नहीं है यह जानने के लिए लोग वहां उमड़ पड़े। बताया गया है कि स्मार्ट राशन कार्ड, डिजिटल कार्ड के साथ ही पुराने राशन कार्ड भी यहां पड़े थे।