
हावड़ा: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर बागनान के बरुंदा इलाके में हुई। कोलाघाट से दीघा की ओर जा रही एक बस ने अपने अगले पहिया से नियंत्रण खो दिया और कोलकाता जाने वाली लेन में घुस गई और कोलकाता जा रहे एक चार पहिया वाहन से आमने-सामने टकरा गई। हालांकि बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे की वजह से चार पहिया वाहन पलट गया। तीन यात्रियों की मौत हो गई। मौके पर बगनान पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पहुंची। चूंकि कार से शव नहीं निकाले जा सकते थे, इसलिए शवों को गैस कटर से काटकर बरामद किया गया।