आज से Pen down पर सरकार हुई सख्त, छुट्टी लेने पर कटेगा वेतन

शो कॉज नोटिस का जवाब नहीं देने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आज यानी सोमवार(Monday) से बकाया डीए की मांग पर पेन डाउन (Pen down) चालू किया जायेगा। डीए आंदोलनकारियों का कहना है कि सोमवार से फिर पेन डाउन चालू होगा और अगर एक-दो दिन के अंदर डीए की मांग मान ली गयी तो ठीक है वरना यह पेन डाउन लगातार चलेगा। इधर, इसे लेकर राज्य सरकार काफी सख्त हो गयी है और नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि किसी तरह की छुट्टी लेने पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन कटेगा। इसके अलावा संबंधित विभागाें के प्रमुखों द्वारा छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस भी जारी किया जायेगा। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया​ कि कुछ संगठनों ने आज से पेन डाउन का आह्वान किया है। ऐसे में राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को कार्यालय आना आवश्यक है। काम बंद करने के कारण कार्यालयों के संचालन और लोगों के कार्यों को पूरा करने में मुश्किल होती है, ऐसे में अगर किसी कर्मचारी को अपना काम करते नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा सकता है। यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी​ दिन फर्स्ट हाफ अथवा सेकेंड हाफ या फिर पूरे दिन की छुट्टी लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जमकर पिज्जा खाइए और मरने के बाद चुकाइए पैसा, इस कंपनी ने दिया ऑफर

नई दिल्ली : इन दिनों पिज्जा और बर्गर के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। अब तक इस फील्ड में बड़े खिलाड़ी आगे पढ़ें »

पूर्व मिदनापुर के लोगों का दिल जीता अभिषेक ने

सन्मार्ग संवाददाता पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिले के विभिन्न जगहों पर बुधवार को शंख ध्वनि और ढोल बाजे के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव आगे पढ़ें »

ऊपर