जीएम ने दक्षिणेश्वर के इंटरचेंजिंग प्वाइंट का किया निरीक्षण | Sanmarg

जीएम ने दक्षिणेश्वर के इंटरचेंजिंग प्वाइंट का किया निरीक्षण

कोलकाता : मेट्रो रेलवे के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी ने रविवार को दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रवेश/निकास बिंदुओं, प्लेटफार्मों, कॉनकोर्स लेवल, टिकट वेंडिंग मशीनों, टिकट काउंटरों, स्टेशन साइनेज, सफाई आदि का निरीक्षण किया। दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन का. उन्होंने स्टेशन स्टाफ से भी बातचीत की। इस निरीक्षण के दौरान जीएम को स्टेशन के रश मैनेजमेंट सिस्टम से अवगत कराया गया। पी उदय रेड्डी ने पूर्व रेलवे के दक्षिणेश्वर स्टेशन के साथ इस स्टेशन के यात्री इंटरचेंजिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने सुबह शोभाबाजार-सुतानुति स्टेशन से मेट्रो में दक्षिणेश्वर की यात्रा की और निरीक्षण किया। जीएम ने दक्षिणेश्वर और शोभाबाजार-सुतानुति स्टेशनों की समग्र व्यवस्था और साफ-सफाई को देखकर संतुष्टि व्यक्त की। रेड्डी दक्षिणेश्वर स्टेशन का निरीक्षण पूरा करने के बाद मेट्रो से जतिन दास पार्क स्टेशन गये।

Visited 1,231 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर