
बनगांव : चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी कर भाग निकलने की कोशिश कर रहा चोर आखिरकार बच नहीं पाया। पॉकेट से फोन चुराये जाने का पता लगते ही उस यात्री ने अभियुक्त को दबोच लिया। इसके बाद ही यात्रियों का गुस्सा उस पर फूटा और उन्होंने चोर की सामूहिक पिटायी शुरू कर दी। उन्होंने अभियुक्त युवक के पास से 2 फोन बरामद किये। उनका कहना है कि दोनों ही मोबाइल फोन चुराये गये थे। इस घटना को केंद्र कर शुरू हुए होहल्ले की जानकारी पर बनगांव जीआरपी ने वहां पहुंच अभियुक्त को पकड़ लिया। बनगांव लोकल के यात्रियों ने आरोप लगाया कि आये दिन ऐसे ही ट्रेन में मोबाइल फोन, चेन छीनकर अभियुक्त भाग निकल रहे हैं। उन्हें इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने जीआरपी को इन चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अभियुक्त युवक ने पूछताछ में बताया कि वह सालों से स्टेशनों पर चोरी करता आ रहा है। वह बनगांव का रहने वाला है।